गृह मंत्री के बिहार दौरे से पहले जांच एजेंसियां पुरे एक्शन में हैं। NIA पुरे देश में चल रहे PFI के कार्यालयों पर आज सुबह से छापेमारी मारी कर रही है। बिहार में भी कई जिलों में चल रहे PFI कार्यालयों पर भी छापेमारी चल रही है। NIA की इस कार्रवाई को लेकर BJP की प्रतिक्रिया सामने आई है। केन्द्रिय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उसनोने साफ कहा है कि बिहार में आतंकवादियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।
‘बिहार बन रहा स्लीपर सेल का अड्डा’
NIA की कार्रवाई को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि PFI एक आतंवादी संगठन है जो भारत विरोधी काम करता है। उसने पूर्णिया को अपना सेंटर बनाया है। उन्होंने कहा कि फुलवारी शरीफ में जब वे लोग पकड़े गए तो पता चला कि गए वे 1947 के पहले ही भारत को मुस्लिम राष्ट्र बना देना चाहते थे। फुलवारी शरीफ में जब छापा पड़ा तब पुलिस ने निराशा जनक वक्तव्य दिया था। पुलिस ने PFI को सांस्कृतिक संगठन बताने की कोशिश की। लालू और नीतीश तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं । जिस कारण बिहार स्लीपर सेल का अड्डा बनते जा रहा है।