पटना : बाढ़ बख्तियारपुर प्रखंड के टेका बीघा टाल में धोबा नदी में स्नान करने के दौरान 9 युवकों के डूबने की खबर आ रही है। जिसमे 4/5 युवक तैर कर निकल गये, जबकि चार युवक की डूबने से मौत हो गई है, जिनके शव की तलाश स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है। एक युवक का शव बरामद किया जा चुका है जबकी अन्य की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर अंचलाधिकारी और एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह घटना स्थल पर पहुंचे।
एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए 4 युवकों के डूबने की बात बताई है। वहीं एक शव भी बरामद किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि धोबा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है सभी युवक किनारे में स्नान कर रहे थे अचानक सभी डूबने लगे। स्थानीय लोगों की माने तो अवैध बालू और मिट्टी कटाई के कारण बड़े बड़े गढ़े हो गए हैं। स्नान करने वालो को पता नहीं चलता है और वो अचानक बड़े गड्ढे में डूब जाते है। कई युवकों ने बिजली का पोल पकड़ कर अपनी जान बचाई।
गोपालगंज : CRPF के जवान ने उफनती नदी में पत्नी को फेंका… दहेज की कर रहा था मांग !