बीसीइ-एनआइटी पटना एलुमिनाई सोसाइटी की ओर से कॉलेज के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर वार्षिक एलुमिनाई मीट हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआइटी कैंपस में इन्क्यूबेशन सेंटर तैयार बनाने की घोषणा की. इस पर 43 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने अफसरों को इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इन्क्यूबेशन सेंटर बनाने के लिए राशि जारी की जायेगी.
इसके साथ ही उन्होंने बिहटा स्थित कॉलेज के नये कैंपस में छह हजार विद्यार्थियों की क्षमता विकसित करने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एनआइटी का मूल कैंपस पुराना कैंपस ही रहेगा. इस कैंपस का दूसरा हिस्सा बिहटा में होगा. दोनों कैंपस मिलाकर विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से यह देश का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज होगा. समारोह में एलुमिनाई सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो संतोष कुमार ने मुख्यमंत्री से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने का आग्रह किया.
नये कैंपस में जुलाई से शुरू होगी पढ़ाई
बिहटा स्थित कॉलेज के नये कैंपस में जुलाई से शुरू से पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. समारोह में कॉलेज के डायरेक्टर पीके जैन ने कहा कि नये सेंटर में एलुमिनाई रिसर्च सेंटर की भी स्थापना होगी. इसकी मदद से एलुमिनाई सदस्यों को डोनेशन पर इनकम टैक्स रिबेट भी दिया जायेगा.क्या है इन्क्यूबेशन सेंटरये ऐसी संस्थाएं होती हैं, जिनका शुरुआती काम स्टार्टअप को आइडिएशन से लेकर मार्किट में पहुंचना और सेल्स, फंडिंग सपोर्ट करना तक होता है.
ये आपके स्टार्टअप को वर्किंग स्पेस, मेंटरिंग, मार्केटिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, शुरुआती फंडिंग, नेटवर्क सपोर्ट, रेगुलर ट्रेनिंग, टीम सपोर्ट, लैब्स, जरूरी टूल्स, सब कुछ देने का काम करते है. आज सरकार के तरफ से भी हर राज्यों में बहुत से सरकारी और गैर सरकारी इन्क्यूबेशन (सरकार के सहयोग से) सेंटर्स चल रहे हैं, जहां इन सपोर्ट के साथ साथ शुरुआती ग्रांट्स भी दिये जाते हैं.