बिहार में इन दिनों डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। आय दिन डेंगू के नए केसेज सामने आ रहे है। वही अस्पतालों में भी बेड की कमी बताई जा रही है। इस मुद्दे पर BJP लगातार बयानबाजी कर रही है। साथ ही बिहार सरकार की खामियों को उजागर करने में लगी हुई है। अब पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने भी तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केवल बयानवीर बनने से कुछ नहीं होगा, बिहार के लोगों पर भी ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ और शराब मामले में 5 लोग गिरफ्तार
जब स्वास्थ मंत्री तेजस्वी गायब रहेंगे तो सरकार भी सुस्त रहेगी
पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, सरकार इसपर कोई भी एक्शन नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री जब खुद ही गायब रहेंगे तो सरकार निश्चित रूप से ही सोई हुई रहेगी। उन्होंने कहा कि डेंगू के बढ़ने पर भी अस्पतालों में बेड की कमी नजर आ रही है। वहीं नगर विकास नगर निगम के तरफ से मोहल्लों में एंटी लारवा के साथ फॉगिंग कराने में विभाग असमर्थ नजर आ रहा है।
नितिन नवीन ने तेजवी के लापरवाही पर साधा निशाना
नितिन नवीन ने तेजस्वी पर तंज कर कहा कि स्वास्थ विभाग और नगर विकास विभाग होने के बावजूद भी कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे है. इससे कही न कही बिहार के लोगों को नुकसान हो रहा है. सिर्फ बयानवीर बनने से कुछ नहीं होगा। उनको बिहार के लोगों पर ध्यान देना होगा।