बिहार में तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम का पद और उनके पार्टी को सत्ता में हिस्सेदारी तो मिल गई। लेकिन सीएम नीतीश कुमार उनके गले की हड्डी बनते दिख रहे हैं। शराब का मामला ऐसा छाया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार का निर्णय ही सवालों के घेरे में आ गया है। नीतीश कुमार हों या उनकी पार्टी, शराब मामले पर बैकफुट पर चले गए हैं। अब ये निर्णय तो सीएम नीतीश का है, जिसे वे सर्वदलीय निर्णय बताते हैं। लेकिन नीतीश के साझीदार और उत्तराधिकारी तेजस्वी के गले की हड्डी नीतीश कुमार बन गए हैं।
शराबबंदी पर बगले झांकते तेजस्वी
बिहार में 2016 में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू की। तब बिहार की राजनीतिक स्थिति वही थी, जो आज है। लेकिन भाजपा ने शराबबंदी का विरोध नहीं किया। लेकिन सारण शराब कांड के बाद भाजपा के विरोध के निशाने पर सीएम नीतीश के साथ उनके साझीदार तेजस्वी भी हैं। जबकि तेजस्वी बस इतना ही कह पा रहे हैं कि जवाब तो सीएम ने दे ही दिया है। मामले ने तूल पकड़ा और NHRC बिहार आ गई तो तेजस्वी कह रहे हैं कि वे मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा क्यों नहीं गए।
स्टिंग ऑपरेशन से बैकफुट पर सरकार
वैसे तो तेजस्वी यादव शराबबंदी के विरोध में कभी नहीं रहे। लेकिन आज भाजपा जब सारण शराबकांड पर एग्रेसिव पॉलिटिक्स कर रही है तो तेजस्वी यादव ये कह रहे हैं कि चार महीना पहले क्यों नहीं कहा। दूसरी ओर एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में तेजस्वी की पार्टी के MLC तेजस्वी को ही शराब का शौकीन बता रहे हैं। स्टिंग ऑपरेशन में कितनी सच्चाई है, ये तो जांच का विषय हो सकती है। लेकिन पटना के दिल्ली तक घिरे तेजस्वी यादव के लिए नीतीश कुमार का साथ मुश्किलें खड़ी करते जा रहा है।
तेजस्वी के अभियान को झटका!
2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने जो लाइन पकड़ी, वो कोशिश थी नया राजद तैयार करने की। तेजस्वी 10 लाख नौकरियों की बात करते करते चुनाव लड़े। सबसे अधिक सीटें लाने में सफल रहे लेकिन सरकार नहीं बना सके। यह अलग बात है कि 20 माह में तेजस्वी सत्ता में आ गए। तब भी तेजस्वी ने सिर्फ नौकरियां देने की बात की। लेकिन बीते हफ्ते में सारण शराबकांड ने तेजस्वी के अभियान पर ही पानी फेर दिया है। तेजस्वी समझ नहीं पा रहे कि वे नीतीश कुमार की शराबबंदी के जिद को ढोते रहें या अपने अभियान पर फोकस करें। क्योंकि शराबबंदी वाले राज्य में जहरीली शराब से दर्जनों परिवार उजड़ जाएं तो किसी का भी ध्यान इसके अलावा दूसरी ओर नहीं जा सकता।