बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में पेश किए गए बजट की तारीफ की है। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नीतीश ने बजट की कई बातों का जिक्र किया है और साथ ही उनकी खूब प्रसंशा भी की है।
अपने पोस्ट में नीतीश ने लिखा है कि केंद्र सरकार का अंतरिम बजट सकारात्मक और स्वागत योग्य है। उच्च शिक्षा की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गयी है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने लिखा कि उद्योगों के विकास के लिए स्टार्ट अप के टैक्स स्लैब में एक साल की छूट से औद्योगिक विकास को गति तो मिलेगी ही,साथ में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वहीँ मनरेगा के बजट में बढ़त से ग्रामीणों के लिए रोजगार की संभावनाएं ज्यादा होंगी। नीतीश ने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार के आवास योजना की भी बडाई की है और लिखा है कि सरकार द्वारा मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना से किराए के घरों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट में 3 नए रेलवे इकनोमिक कॉरिडोर की घोषणा को लेकर कहा कि इससे देश का आर्थिक विकास और ज्यादा तीव्र होगा।
जैसा कि नीतीश कुमार अभी बिहार में एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री हैं, जिसमे जदयू के साथ भाजपा एक मुख्य साझेदार पार्टी है। विदित हो कि कुछ समय पहले हीं प्रदेश में महागठबंधन की साझी सरकार को छोड़ नीतीश एनडीए में शामिल हो गए और भाजपा के साथ सरकार बनाई थी।