इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है। आज यानि 3 जनवरी को बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक होने वाली है। बैठक का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। ये इस साल की पहली कैबिनेट बैठक है। ये बैठक शाम 5 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शुरू होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगेगी। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि नए साल पर सरकार प्रदेशवासियों को क्या उपहार देती है। ऐसी संभावना है कि एक बार फिर से सरकारी विभागों में नए पदों के सृजन को स्वीकृति मिल सकती है। बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार कि कैबिनेट बैठक 27 दिसंबर को हुई थी जिसमें कई अहम फैसले लिए गए थे।
सुधाकर ने ठान लिया, जब तक तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं
पिछली कैबिनेट बैठक के फैसले
- बिहार सरकार के लिए नए हेलीकॉप्टर और एक जेट इंजन वाले प्लेन की खरीदी के लिए स्वीकृति मिली थी
- शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में 1674 लिपिक के पद में से 670 पदों को उच्च वर्गीय लिपिक के लिए 462 पद और प्रधान लिपिक के लिए 161 पद के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक के लिए 47 पदों के सृजन को स्वीकृति मिली थी
- कैमूर स्थित मेसर्स जयदयाल हाईटेक्स प्रा. लि. को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली के तहत वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति मिली थी
- नालंदा स्थित मेसर्स पटेल एग्री इंडस्ट्रीज और मुजफ्फरपुर स्थित मोतिपुर सुगर मिल को भी बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली के तहत वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति मिली थी
- आवास आवंटन प्रणाली हेतु आधुनिक सूचना प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के लिए भवन निर्माण विभाग और एनएसई के बीच समझौते पत्र को स्वीकृति मिली थी
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided