गुरुवार 13 अक्टूबर को एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ये बैठक आज शाम 5 बजे हुई। इस बैठक में बैठक में कुल 21 अहम फैसलों सरकार की मुहर लगी है। दिपावली से पहले नीतीश सरकार राज्य के सरकारी कर्मियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा दिया। इनके महंगाई भत्ते में सरकार ने 4 फीसदी का इजाफा किया है। बता दें कि पहले राज्यकर्मियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता जिसे बढ़ाकर सरकार ने 38 फीसदी कर दिया है। बता दें की ये बैठक आज सुबह 11 बजकर 30 बजे से शुरू होने वाली थी लेकिन मुख्यमंत्री के निजी कारणों की वजह से ये बैठक शाम को 5 बजे से करने का निर्णय लिया गया था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided