बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की तारीख तय हो चुकी है। यह पांच दिवसीय सत्र 6 नवंबर से शुरू होगा। सत्र 10 नवंबर तक चलेगा। इसके ठीक पहले 3 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। विधानमंडल सत्र से ठीक पहले बुलाई जा रही इस कैबिनेट मीटिंग पर सबकी नजर है।
चूंकि विधानमंडल सत्र नई परिस्थितियों में हो रहा है। बिहार में जातीय गणना के नतीजे जारी होने के बाद पहला विधानमंडल सत्र होने वाला है। इस सत्र को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल, इस बार बिहार सरकार जाति आधारित जनगणना की विस्तृत रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेगी और उसपर चर्चा कराएगी। इसके बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। इसलिए कैबिनेट की बैठक में भी इस पर चर्चा संभव है।