मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम चार बजे से चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 22 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। मोकामा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनेगा। युवक युवतियों को संस्थान के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा। इसके लिए 43 पदों को सृजन किए जाने की मंजूरी कैबिनेट में मिली है। 2024-25 में सवा करोड़ तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2 करोड़ 39 लाख रुपये की खर्च सरकार वहां करेगी।
इसके अलावा बैठक में बिहार पुलिस को हाईटेक बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। अब बिहार पुलिस के जवान लैपटॉप और स्मार्ट फोन से लैस होंगे। केस के इन्वेस्टिगेशन में तेजी लाने के लिए आईओ को हाईटेक किया जा रहा है। केस का अनुसंधान में जुटे पुलिस अधिकारी को यह सुविधा मिलेगी। कैबिनेट ने इसके लिए 190 करोड़ 63 लाख रुपए स्वीकृत की है।
EVM और एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने कहा- कुछ तो लोग कहेंगे… लोगों का काम है कहना
वहीं गंगा की गाद की सफाई के लिए नई पॉलिसी लाई गई है। बिहार सरकार ने बिहार खनिज ( समानुदान,अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण निवारण)( संशोधन)नियमावली 2024 की स्वीकृति दी है। ई नीलामी की पूरी प्रक्रिया 15 दिन के अंदर होगी। नए प्रावधान के तहत गाद की सफाई के लिए पर्यावरण स्वीकृति लेनी होगी। इसके लिए सरकार किसी एजेंसी और अधिकारी को प्राधिकृत की जायेगी।
नई नियमावली में खनिज सम्पदा की ढुलाई करने वाली गाड़ी जैसे मेटा डोर, हाफ ट्रक,फूल बॉडी ट्रक आदि का घाट संरक्षण फी को इज़ाफ़ा किया गया है। छह से अधिक चक्के वाले पर नया दर लागू होगा हालांकि,नए अधिनियम में प्राइवेट जमीन की खुदाई में रॉलिटी वसूली नहीं होगी। बिना किसी रोक टोक का यह होगा। वहीं, पैक्स चुनाव के लिए कैबिनेट ने 18 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।