मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4:00 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई एजेंडो पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है। कैबिनेट विभाग की ओर से इस बाबत लेटर भी जारी कर दिया गया है। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में यह बैठक होगी।
नीतीश सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 12 लाख नौकरी देने का वादा किया है। अभी 7 लाख नौकरी और दिया जाना है। ऐसे में हर कैबिनेट में नौकरी-रोजगार को लेकर नजर रहती है कि नीतीश सरकार क्या फैसला लेगी। इस बार भी बैठक में नौकरी रोजगार पर सबकी नजर रहेगी।