इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से समाने आ रही है। आज एकबार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। ये बैठक आज शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। जिसका नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। बैठक सभी विभागों के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। नीतीश कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना हैं। सभी की नजरें इस बैठक पर इस उम्मीद के साथ टिकी हुई है कि शायद रोजगार को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभीतक हुई कई कैबिनेट बैठकों में अलग-अलग विभाग में पद सृजन को लेकर निर्णय लिए गए हैं।हाल ही में केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी की है। नीतीश सरकार भी कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ाने पर फैसला ले सकती है।
बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 माफिया गिरफ्तार, हथियार भी जब्त