बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस फैसले में एक फैसला सीधे सीधे मंत्रियों को आर्थिक लाभ देने वाला भी रहा। दरअसल, कैबिनेट ने मंत्रियों के मासिक भत्ते में इजाफा करने का निर्णय लिया है। 35 हजार रुपए की बढ़ोतरी वाले इस फैसले के बाद अब मंत्रियों को वेतन और भत्ता मिलाकर लगभग 2.65 लाख रुपए प्रति माह मिलेंगे।
नीतीश कैबिनेट के अन्य फैसले
- मुख्यमंत्री पिछड़ा/अति-पिछड़ा छात्रवृत्ति योजना के तहत पिछड़े और अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू करने के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूरी
- शिक्षा विभाग के अंतर्गत लगभग 7000 शिक्षकों के पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की
- गंगा किनारे सिमरिया घाट के विकास और सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी