एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। वहीं उनके ही मंत्री जाति की बात से ही परहेज करते हुए दिख रहे हैं। दरअसल अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव ने जाति को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जाति ईश्वर ने नहीं बनाया है बल्कि इंसानों की बनाई हुई है। इसके लिए उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का भी हवाला दिया है।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: 60 सीटों पर मतदान जारी, 2 मार्च को आएंगे नतीजे
‘ईश्वर ने नहीं बनाई जाति’
दरअसल शिक्षा मंत्री बिहटा में एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने कहा कि 6,743 जातियों का कलस्टर भारत सरकार के बजट में है। जिन जातियों का नाम इसमें है वो दुनिया के किसी भी देश में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ईश्वर ने जातियों का कलस्टर बनाया होता तो केवल 5-6 देश में जातियों का बिज नहीं लगा होता। खुद मोहन भागवत ने भी ये कहा है कि ईश्वर ने जातियां नहीं बनाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक शिक्षक होने के नाते मुझे ये पता है कि वायरस से बैक्टीरिया, बैक्टीरिया से अमीबा और फिर इंसान बनने तक कोई जाति का जिक्र नहीं है। यदि कोई धर्माचार्य शास्त्रार्थ लीन हो तो मैं उन्हें ये बात दावे के साथ कह सकता हूँ कि ये विज्ञान ने भी इसे साबित कर दिया है।