बिहार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रथम सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार खत्म होने वाला है। इन शिक्षकों को 20 नवंबर को विशिष्ट अध्यापक का नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। जबकि अन्य शिक्षकों को उनके प्रखंड और जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य स्तर पर अधिवेशन भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां सीएम नीतीश कुमार स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इससे संबंधित निर्णय बुधवार को शिक्षा विभाग की हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
शिक्षा विभाग ने बताया कि पहली सक्षमता परीक्षा में कुल 1.87 लाख शिक्षक पास हुए थे। लेकिन अभी तक कई कारणों से 48 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो पाई है। इसलिए 20 नवंबर को सिर्फ काउंसलिंग में सफल रहे 1.39 लाख शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
आज नीतीश कैबिनेट की बैठक… बिहार के सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स का बढ़ सकता है DA
शिक्षा विभाग सभी 1.39 लाख शिक्षकों को एक ही जगह नियुक्ति पत्र नहीं बांटना चाहता है। विभाग का मानना है कि इससे व्यवस्था में कई तरह की असुविधा हो सकती है। इसलिए विभाग ने प्रखंडवार नियुक्ति पत्र बांटने की रणनीति बनाई है।
और बन जाएंगे विशिष्ट शिक्षक
नियुक्ति पत्र मिलते ही ये सभी नियोजित टीचर विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे। विशिष्ट शिक्षक बनने पर इन्हें राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं मिलेंगी। फिलहाल ये लोग नियोजित शिक्षक के तौर पर काम कर रहे हैं।