पूर्णिया में आज महागठबंधन की महारैली हुई। इस महारैली में महागठबंधन में शामिल सातों घटक दल के नेता सम्मलित हुए। सभी ने मंच से अपने संबोधन दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया की अगले लोकसभा चुनाव में 100 सीट भी नहीं मिलेगी। इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे नीतीश कुमार मंच पर ही भड़क गए। दरअसल रैली में पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों ने नारेबजी शुरू कर दी। जिसके बाद सबसे पहले नीतीश कुमार ने गुस्से में उन्हें शांत रहने के लिए कहा फिर बहाली को लेकर भरोसा भी दिलाया।
CM नीतीश ने दिया आश्वासन
बता दें कि पूर्णिया की रैली में शिक्षक अभ्यर्थी भी भारी संख्या में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण शुरू होते ही वो लोग मंच के करीब पहुंच कर अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी करने लगे। जब नीतीश कुमार कि नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने अपने अधिकारियों से पूछा कि ये लोग कौन हैं। उनके एक अधिकारी ने उन्हें बताया कि ये सब शिक्षक अभ्यर्थी है। जिसके बाद नीतीश कुमार ने सभी को चुप रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के भड़काने पर आप लोग बोल रहे हैं। आपलोगों को कुछ नहीं पता की कितने लोगों की बहाली हुई और कितने की बहाली होने वाली है। उन्होंने कहा कि चिंता करने की जरुरत नहीं है, बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली होने वाली है। हमने शिक्षकों के वेतन को भी बढ़ाने का काम किया है और आगे भी बढ़ाएंगे। इसलिए इस तरह की बात मत करिए।