पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने बिहार के शोधार्थियों के लिए शुरू की गई योजनाओं के लिए नीतीश सरकार को धन्यवाद दिया है। मोहित प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजर में शिक्षा का महत्व कहीं अधिक है। प्राइमरी स्तर की शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा और शोध के लिए नीतीश सरकार की नीतियों के कारण वास्तविक विकास संभव हुआ है। राज्य सरकार हर स्तर पर छात्रों की मदद करती है।
मोहित प्रकाश ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों के फेलोशिप पर राज्य सरकार इस वर्ष चार करेाड़ 90 लाख 80 हजार खर्च करेगी। इस राशि से प्रत्येक शोधार्थी को प्रतिमाह 10 हजार मिलेंगे। इस राशि को वे अपने शोध कार्य पर खर्च कर सकेंगे। अभी तक यूजीसी से जेआरएफ उत्तीर्ण छात्रों को ही शोध के लिए राशि मिलती थी। इसके लिए भी उम्र सीमा 28 वर्ष तक निर्धारित थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश में शिक्षा विभाग इस राशि को प्राप्त करने के लिए शोधार्थियों की उम्र सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। अनारक्षित श्रेणी व ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए उम्र सीमा 31 निर्धारित की गई है। वही अन्य वर्ग उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष अतिरिक्त दिया गया है।
मोहित ने बताया कि उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह फैसला छात्रहित में है। इससे राज्य के विश्वविद्यालयों में शोध का अलग माहौल बनेगा। विश्वविद्यालयों का महत्व ही वहां होने वाले शोध पर निर्भर करता है। राज्य सरकार की इस योजना से शोधार्थियों को लाभ मिलेगा और शोधार्थी विश्वविद्यालयों को शोध का केंद्र बना देंगे।
मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट अपडेट: राहत बचाव कार्य जारी, DM ने दी सारी जानकारी