पाटलिपुत्र से सांसद मीसा भारती दिल्ली के लिए रवाना हुई, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट का मामला नहीं है वह पुराना मामला है अब देखिए वो लोग क्या करते हैं।नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर देने को लेकर सांसद मीसा भारती ने कहा मेरी जानकारी में नहीं है मैं उस बैठक में उपस्थित नहीं थी अब केसी त्यागी ही बताएंगे कि किस नेता ने उन्हें ऑफर दिया है।
‘बिहार के लिए मोदी ने कुछ नहीं किया‘
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण को लेकर मीसा भारती ने कहा जो पुरानी मांग रही है विशेष राज्य के दर्जे की उसको डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा नहीं किया है मुझे लगता है नीतीश कुमार कभी मांगते भी नहीं है और यह अच्छा मौका मिला है विशेष राज का दर्जा, स्पेशल पैकेज और बंद पड़ी चीनी मिल खुलवाना चाहिए नीतीश कुमार को, यह चीज प्राथमिकताएं देनी चाहिए।
‘हमने वादा पूरा किया‘
विधानसभा चुनाव से पहले नौकरी की बात को लेकर मीसा भारती ने कहा कि हम लोगों ने पूरा किया था हम लोगों ने साढ़े चार लाख 5 लाख नौकरियां दी, 17 महीने के सरकार में तेजस्वी यादव ने इन सबको पूरा किया। नीतीश कुमार अगर इतना नई सरकार को सपोर्ट कर रहे हैं तो उन्हें महत्वपूर्ण विभाग मिलने चाहिए ताकि बिहार के विकास में योगदान मिल सके, अग्नि वीर योजना हो या फिर महंगाई कम करने की बात हो इन तमाम मुद्दों को हम लोग संसद में उठाएंगे।