बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए उत्तरप्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस बात को उनके ही समर्थक उठा रहे हैं और उन्हीं के समर्थक इसका खंडन भी कर रहे हैं। यूपी से चुनाव लड़ने के बारे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं फूलपुर ही क्यों मिर्जापुर से क्यों नहीं? तो नीतीश कुमार कहते हैं, उनकी इच्छा नहीं है। तो दूसरी ओर सालों तक नीतीश कुमार के फैसलों के गुणा-गणित के साझीदार रहे आरसीपी सिंह उनके यूपी से चुनाव लड़ने का कारण मीडिया को बता रहे हैं।
नीतीश जान चुके हैं अपना हश्र
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिला के एक दिवसीय दौरा पर पहुंचे। विभिन्न प्रखंडों में अपने समर्थकों से मुलाकात की। जदयू से निष्कासन पर उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी से निष्कासित करने वाला कोई पैदा ही नहीं हुआ है। मैंने खुद पार्टी छोड़ी है। वहीं सीएम नीतीश पर कहा कि देख लीजिए कि कैसी हालत हो गई है। बिहार छोड़कर यूपी के फूलपुर में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं नई पार्टी बनाने या भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अभी आगे पता चलेगा।
नाजायज गठबंधन है महागठबंधन
आरसीपी सिंह ने बिहार के वर्तमान में नई गठबंधन के सरकार को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यह गठबंधन बिल्कुल नाजायज है। जनता ने वोट एनडीए गठबंधन के लिए दिया था। जनता के जनादेश का हरण करके कहां चले गए। इनको कोई माफ नहीं करेगा। इसलिए बिहार छोड़कर यूपी में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। क्योंकि वह अब जान चुके हैं कि बिहार से बाहर हो जाएंगे।