राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कल दिए गए बयान पर अभी विवाद खत्म हुआ नहीं था कि एक बार फिर से उन्होंने एक नया बयान दे दिया है । दरअसल बीते दिन गुरुवार को उन्होंने कहा था कि 2023 में तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंपकर नीतीश कुमार देश की राजनीति करेंगे। जिसपर जमकर विवाद हो रहा है। जेडीयू और राजद में इस बयान को लेकर तना-तानी दिख रही है। वहीं बीजेपी चुटकी ले रही है । आज एक बार फिर से जगदानंद सिंह ने कुछ वैसा ही बयान दिया है। बस इसबार समय को लेकर कुछ नहीं कहा है।
ये भी पढ़े: 2023 में होगी तेजस्वी की ताजपोशी! तैयारी में है RJD
नीतीश की फिसली जुबान को बनाया ढाल
अपने पुराने बयान पर खुद को चारों ओर से घिरता देख जगदानंद नीतीश कुमार की फिसली जुबान को ढाल बनाया है। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री कह दिया था। उसी का जिक्र करते हुए जगदानंद सिंह ने अपना बचाव किया है। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री कह कर संबोधित कर रहे हैं तो मेरे कहने पर घबराने की क्या बात है।
ये भी पढ़े: नीतीश किसी कीमत पर तेजस्वी को सीएम नहीं बनाएंगे- सुशील कुमार मोदी
नीतीश देश घूमेंगे
जगदानंद सिंह ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है । साथ ही ये भी कहा कि समय तय नहीं है पर नीतीश कुमार को देश की राजनीति करने के लिए बिहार छोड़ कर निकला पड़ेगा । नीतीश कुमार प्रधान मंत्री पद के योग्य दावेदार हैं । 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें जनांदोलन की तैयारी करनी होगी ओर इसके लिए जनता के बीच में जाना होगा। उन्हें पुरे देश में घुमाना पड़ेगा। पूर्र देश नीतीश कुमार की ओर देश रहा है