नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की सरकार को लेकर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने आज मंगलवार (24 दिसंबर) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, बिहार में नीतीश सरकार को दिल्ली से कंट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार कोई भी फैसला खुद नहीं ले पा रहे हैं। वह पूरी तरह से भाजपा के कंट्रोल में आ गए हैं और अमित शाह उसे नियंत्रित कर रहे हैं।
केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के साथ मोर्चा खोलेगी नीतीश की पार्टी… दिल्ली चुनाव के लिए बनाया ये प्लान
इतना ही नहीं उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमारा के चार नेता हैं, जिनमें दो दिल्ली चले गए हैं, दो पटना में हैं यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में है और पूरी तरीके से अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं। वहीं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए। लेकिन भाजपा के लोगों को शर्म कहां है?
बता दें कि तेजस्वी यादव ने आज राजद के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें पार्टी को और मजबूत करने के लिए कई रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पार्टी की आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी को और कैसे मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाने पर सहमति बनी है, ताकि पार्टी को और भी व्यापक जनसमर्थन मिल सके।