[Insider Live]: JDU के विशेष राज्य के दर्जे के लिए चलाए जा रहे घर-घर दस्तक विशेष हस्ताक्षर पर तेजस्वी यादव ने नीतीश पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने पूछा कि-क्या नीतीश कुमार अमेरिका के राष्ट्रपति से विशेष दर्जे की मांग कर रहे हैं ? कहा कि एक तरफ केंद्र और बिहार में एक साथ NDA की सरकार है… केंद्र में नीतीश के खासमखास आरसीपी मंत्री हैं… बावजूद उसके बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा रहा है …. और दूसरी तरफ नीतीश जी लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं। हाजीपुर में देर रात एक शादी समारोह में पहुंचे तेजस्वी यादव यह बात कहीं।
राबड़ी ने आंचल फैलाकर अटल बिहारी से मांगा था विशेष राज्य का दर्जा
तेजस्वी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री रहते राबड़ी देवी ने पटना के गांधी मैदान में आंचल फैला कर बिहार की विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी तो नीतीश ने केंद्र में मंत्री रहते इसका विरोध किया था। बिहार के लोगों में भ्रम फैलाने के लिए नीतीश विशेष राज्य के दर्जे की हवा बना रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि बीजेपी जेडीयू ने बिहार का सत्यानाश कर दिया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided