Bihar में महागठबंधन की सरकार में खींचतान लगातार जारी है। राजद नेता और बिहार सरकार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर यादव ने जब रामचरितमानस पर टिप्पणी की तो जदयू नेताओं ने खूब हल्ला किया, अभी भी कर रहे हैं। लेकिन सीएम Nitish Kumar इस मुद्दे पर लिहाज रखते रहे। उनसे जब भी इस मामले पर पूछा गया तो टाल दिया और कहते रहे कि तेजस्वी यादव और राजद नेतृत्व देख लेगा। लेकिन JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी ने जब एक विवादित टिप्पणी की तो तेजस्वी यादव ने सीएम Nitish का कोई लिहाज नहीं रखा। उन्होंने सीधे जदयू को चेताते हुए खरीखोटी सुना दी।
सिद्दीकी को अच्छे लगने लगे Owaisi, अब क्या करेंगे Tejashwi?
कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं : Tejashwi
दरअसल डिप्टी CM तेजस्वी यादव पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे है। तेजस्वी यादव यहां RJD प्रदेश अध्य्क्ष जगदानंद से मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच महागठबंधन के अंदर चल रही उठापटक को लेकर आपसी बैठक चल रही है। इस दौरान तेजस्वी यादव से JDU नेता बलियावी के कर्बला बयान पर मीडिया द्वारा सवाल किया तो पहले वह कुछ बोलने से परहेज करते नजर आए। फिर उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं है। अब तेजस्वी के इस बयान से साफ नजर आ रहा है कि वह JDU नेता के बयान के पूरे विरोध में है।
बलियावी की टिप्पणी पर चुप हैं CM Nitish
बता दें कि JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा था कि मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं। उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे। उनके इस बयान के बाद से ही एक और विवाद शुरू हो गया है। हालांकि CM नीतीश कुमार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन देखना यह होगा कि जिस तरह नीतीश कुमार ने तेजस्वी को सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने का इशारा दिया था। तो क्या नीतीश कुमार भी इसपर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।