लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर बिहार में चुनावी लहर चल रही है। चुनाव रुपौली विधानसभा के लिए है। यह उपचुनाव है, जो बीमा भारती के इस्तीफा देने के कारण हो रहा है। बीमा भारती जदयू से विधायक थीं लेकिन अब राजद से लड़ रही हैं। तो दूसरी ओर नीतीश कुमार ने जदयू से कलाधर मंडल को टिकट दिया है। कलाधर मंडल के लिए प्रचार करने सीएम नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया पहुंचे तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि बीमा भारती को बोलने नहीं आता था लेकिन हम मंत्री बनाए थे।
सीएम नीतीश ने चुनावी सभा में कहा कि बीमा भारती को 3 बार MLA बनाए। उसको बोलने तक नहीं आता था, मंत्री बनाए। लेकिन सांसद बनने चली गई। तीसरे नंबर पर आई। भाग के इधर, भाग के उधर जाती है, क्या मिला?
इस दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव और राबड़ी देवी पर अधिक बच्चे पैदा करने को लेकर टिप्पणी की। सीएम ने कहा कि 9 बच्चा कोई पैदा करता है? बेटा , बेटी में टिकट बांट देते हैं लोग। मेरा भी परिवार है। क्या कभी मैंने परिवार को आगे बढ़ाया। मेरे लिए तो पूरा बिहार मेरा परिवार है।