प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है. जदयू ने रविवार की सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक बुलायी है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी राजग सरकार के गठन पर मुहर लगने की संभावना है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने शनिवार को जदयू की कोर कमेटी की बैठक बुलायी और अपने सभी विधायकों को पटना में बने रहने के लिए कहा है. देर शाम कई विधायक मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचे.सूत्रों के अनुसार, रविवार को जदयू विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है. फिर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर जदयू और भाजपा की संयुक्त विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपने के साथ ही नयी सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर सकते हैं. नयी सरकार में सुशील कुमार मोदी के उप मुख्यमंत्री और पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना है.
लालू प्रसाद अधिकृत
दूसरी ओर, शनिवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक हुई. इसमें किसी भी फैसले के लिए लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया गया. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में सरकार के स्वरूप पर विस्तार से चर्चा हुई. दूसरी ओर पूर्णिया में राहुल गांधी की यात्रा की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में कुल 19 में से नौ कांग्रेसी विधायक ही पहुंच पाये थे.भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हो सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डारविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी पहुंचने की संभावना है. रविवार को होने वाली बैठक में नयी सरकार में भाजपा के शामिल होने और इसके स्वरूप को अंतिम रूप दिया जायेगा. इसके पहले शनिवार को बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में जदयू के साथ सरकार बनाने के प्रस्ताव पर विधायकों की राय ली गयी. इसके पहले चाणक्या होटल में भाजपा कोर कमेटी की भी बैठक हुई.
कांग्रेस विधायकों पर नजर रखने को पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मिली जिम्मेवारी
कांग्रेस विधायक दल में टूट की संभावना के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दस्तखत से जारी आदेश में भूपेश बघेल को राहुल गांधी की भारतजोड़ो यात्रा का कोआर्डिनेटर बनाया गया और ताजा घटनाक्रम को लेकर भी टास्क सौंपा गया है.हम भी होगा एनडीए सरकार में शामिलनयी सरकार में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी शामिल होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने इसकी पुष्टि की. विधानसभा में हम के चार विधायक हैं.
लालू प्रसाद फैसले लेने के लिए किये गये अधिकृत
राजद ने वर्तमान राजनीतिक उठापटक के बीच कोई भी अंतिम फैसला लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया है. राजद की नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले कदम पर होगी. शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक हुई. इसमें पार्टी विधायकों व विधान पार्षदों ने हाथ उठाकर एक स्वर में लालू प्रसाद यादव के फैसले के साथ जाने का संकल्प लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत पार्टी समेत वरीय नेताओं की उपस्थिति में कई नीतिगत निर्णय लिये गये. तय किया गया कि पार्टी का कोई भी पदाधिकारी, विधायक या नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभी तल्ख टिप्पणी नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अभी सरकार में बने रहने की बात ही कही जायेगी. राजद अभी तमाम विकल्पों को खोल कर रखने की रणनीति पर चलेगा.विधानसभा में
यह है संख्या बल
राजद:79
जदयू:45भाजपा: 78कांग्रेस: 19भाकपा माले :12माकपा:02
भाकपा:02हम : 04निर्दलीय :01एआइएमआइएम:01
कुल 243