आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। आज के सत्र की शुरुआत ही हंगामे से हुई। जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भड़के हुए नजर आए। दरअसल सदन की कार्रवाई शुरू होते ही बीजेपी नेताओं ने सारण जिले में जहरीली शराब से मौत का मुद्दा उठा दिया। बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जहरीली शराब से हुई मौत की जिम्मेवारी लेने की मांग की और माफ़ी मांगने के लिए भी कहा। जिसपर नीतीश कुमार भी भड़क गए उन्होंने बीजेपी नेताओं को शराबी तक बता दिया।
सुधाकर सिंह बोले सिर्फ कागजों पर है शराबबंदी, सच सुन के बौखला जाते हैं नीतीश
बीजेपी विधायकों पर भड़के नीतीश
शराबबंदी कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जहरीली शराब से लोगों की मौत एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। ताजा खबर सारण जिले से आई है, जहां जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौ’त हो गई है। ये मामला आज बिहार विधानसभा में बीजेपी की तरफ से उठाया गया। बीजेपी नेता नीतीश कुमार से माफ़ी की मांग करने लगे और जमकर हंगामा करने लगे। जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आग-बबूला हो उठे।
उन्होंने बीजपी नेताओं पर भड़ास निकलते हुए कहा कि “पहले तो तुमलोग शराबबंदी के पक्ष में थे अब क्या हो गया? बीजेपी विधायकों पर आरोप लगते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि तुम्ही लोग गड़बड़ करवा रहे हो। अच्छा किया कि तुमलोग को छोड़ दिया, कितना गंदा काम कर रहे हो। ये बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। तुमलोग सब शराबी हो गए हो। सबको भगाओ यहां से।”
बीजेपी ने किया बायकॉट
नीतीश कुमार के भड़कने के बाद बीजेपी ने उनपर तू ताड़क करने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार के आक्रोशित बयान के लिए बीजेपी ने माफ़ी की मांग की। जिसपर हंगामा और तेज हो गया। नीतीश कुमार पर तू ताड़क का आरोप लगते हुए बीजेपी ने सदन से बायकॉट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार जिस तरह से आपा खो रहे है यह विपक्ष बर्दास्त नहीं करेगा। नीतीश कुमार माफी मांगे तभी सदन चलने देंगे। बीजेपी के बायकॉट के बाद कुछ समय के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित की गई।