बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेस किया। जिसमें उन्होंने कहा कि आज बिहार की जो स्थिति है वो अकल्पनीय है । इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब एक वारंटी को मंत्री बनाया गया। जबकि मुख्यमंत्री को ये अच्छे से पता था कि वो वारंट पर हैं । सही मायनों में कहे तो नीतीश कुमार एक रबर स्टांप मुख्यमंत्री बन गए हैं । और जिस तरह रबर स्टंप को एक हाथ आदेश देता है । ठीक उसी तरह की स्थिति नीतीश कुमार भी है । पहले कार्तिक सिंह को मंत्री बनाया फिर आदेश मिलाने पर विभाग बदल दिया । उसके बाद फिर जब ये आदेश मिला तो कार्तिक सिंह को मंत्रियो पद से हटा दिया। ये सरकार पूरी तरह से अव्यस्था की सरकार हो गई है । जिस वजह से सरकार की प्रशासन में पकड़ समाप्त हो चुकी है।
बीजेपी मंडल प्रभारी की हत्या में पुलिस की संलिप्तता
समस्तीपुर बीजेपी के मंडल प्रभारी की हत्या को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि इसमें पूरी तरह से पुलिस की संलिप्तता है। मंडल प्रभारी की हत्या के बाद थाना अध्यक्ष को लाईन हाजिर किया गया था पर लाईन हाजिर कर के मुख्यालय नहीं बुलाया गया। जानबूझ कर खानपुर थाना में छोड़ दिया जाता है ताकि वह केस को मैनेज कर सके। तीन दिन के बाद हमारे दबाव के कारण FIR हुआ । जिस परिवार में हत्या हुई थी उनके परिवार को सुर्ख के लिए एक चौकीदार भी नहीं दिया गया । उन्होंने कहा कि यदि 8 सितंबर तक हत्यारे को नहीं पकड़ा गया तो BJP प्रदर्शन करेगी ।