सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को भगवानपुर पहुंचे। वहां सीएम ने मां मुंडेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क व चैनपुर प्रखंड के तेलहाड़कुंड जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का उदघाटन किया। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम स्मार्ट चौधरी, वन और पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां मौजूद थे। इको पार्क के उद्घाटन के बाद सभी के द्वारा पार्क का अवलोकन भी किया गया।
सीएम ने नुआंव प्रखंड में तियरा पंप कैनाल योजना स्थल का भ्रमण किया और भभुआ एवं मोहनियां शहरों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने चैनपुर प्रखंड में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की योजनाओं के अंतर्गत कई योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। सीएम ने चैनपुर प्रखंड में राजकीय अनुसूचित जनजाति +2 उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास।
इसके अलावा रामगढ़ प्रखंड में 100 आसन वाले राष्ट्रीय कल्याण छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं मोहनियां प्रखंड में बम्हौरखास पंचायत के लरिया गांव में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने अखिनी पंचायत के तियरा में विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने जीविका, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना, उद्योग विभाग के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, सामाजिक सुरक्षा विभाग की योजनाएं, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना एवं कृषि विभाग की एसएमएएम योजना के लाभुकों को लाभान्वित किया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।