मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित दही-चूड़ा भोज के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद मीसा भारती ने अपने बयान से फिर राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार परिवार का हिस्सा हैं। साथ ही यह भी कहा कि “खरमास के बाद ही शुभ कार्य शुरू होते हैं। आज से सभी शुभ कार्य शुरू होंगे और आने वाले दिनों में बहुत कुछ अच्छा होगा।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर मीसा भारती के बयान ने बिहार में राजनीतिक सरगर्मी को एक बार फिर बढ़ा दिया है। कुछ दिन पहले लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार अगर महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी कहा था कि नीतीश कुमार का महागठबंधन में हमेशा स्वागत है। एक दिन पहले तेजप्रताप यादव ने भी कहा था कि उनका दरवाजा किसी के लिए बंद नहीं है। ऐसे में मीसा भारती का ताजा बयान बिहार की राजनीति को एक बार फिर गरम कर रहा है।
पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में मीसा भारती ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है और नीतीश कुमार के लिए इंडिया गठबंधन के दरवाजे खुले हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा कि “उनको बुलाने की क्या आवश्यकता है? वो तो परिवार के सदस्य हैं। उन्हें खुद आना चाहिए। परिवार के सदस्य को अलग से निमंत्रण देने की जरूरत नहीं होती।”
मकर संक्रांति के महत्व पर बोलते हुए मीसा भारती ने कहा कि “खरमास के बाद ही शुभ कार्य शुरू होते हैं। आज से सभी शुभ कार्य शुरू होंगे और आने वाले दिनों में बहुत कुछ अच्छा होगा।”