सीतामढ़ी में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए नीतीश कुमार के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। तेजस्वी यादव का यह बयान तब आया है, जब गुरुवार, 26 दिसंबर को उसी सीतामढ़ी में नीतीश कुमार ने आखिरी बार कहा था कि दो बार गलती हुई अब वे राजद के साथ कभी नहीं जाएंगे।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि “नीतीश कुमार के साथ सरकार चलाना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री के चेहरे पर ही चल रही है, जबकि असल में सत्ता पर रिटायर्ड अधिकारी काबिज हैं।”
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को “टायर्ड” करार देते हुए कहा कि अब वे सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं। “मुख्यमंत्री थक चुके हैं और प्रशासन का संचालन नौकरशाही के हाथों में है।” तेजस्वी के इस बयान को बिहार की राजनीति में नए समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच दूरियां कम होने की चर्चा चल रही थी। लेकिन पहले नीतीश कुमार और अब तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि RJD और जदयू (JDU) के बीच संभावित गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं बची है।