मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। पिछले दो दिन से वो विपक्षी दल के नेतों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। आज उनके दिल्ली दौरे का तीसरा और आखरी दिन है। आज भी विपक्षी नेतों से उनके मुलाकात का सिलसिला जारी रहेगा। बता दें कि बीते दो दिनों में सबसे पहले वो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से मिले थे। अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, वाम दल के नेताओं सहित कई विपक्षी दल के नेतों से मुलाकात किया था।
शरद पवार से भी होगी नीतीश की मुलाकत
आज यानि 7 सितंबर को नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का तीसरा दिन है। आज वो सबसे पहले CPI-ML के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिले। दोनों के बीच काफी देर तक मिशन 2024 को लेकर बातचीत हुई। बता दें कि CPI-ML पार्टी बिहार के महागठबंधन सरकार में शामिल हैं। इसके बाद दोपहर करीब 3:30 में नीतीश कुमार NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे। नीतीश कुमार विपक्षी नेतों से मिलकर 2024 में विपक्ष को एकजुट करने के विषय में चर्चा कर रहे हैं।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी होगी मुलाकत
आज शाम करीब 5:15 बजे नीतीश कुमार राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। जहाँ वो राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकत करेंगे। द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद नीतीश कुमार पहली दफा उनसे मिलेंगे। इसके आलवे नीतीश उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड से भी मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति से उनकी मुलाकत समय शाम करीब 6 बजे निश्चित है।