पटना: 2025 विधानसभा का चुनाव होने में अभी एक साल से अधिक का समय है, लेकिन अब 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। राजधानी पटना में जदयू के कार्यकर्ता ने एक पोस्टर लगवाया है। पोस्टर के माध्यम से साफ़ सन्देश दिया गया है कि आने वाला चुनाव नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा और वही मुख्यमंत्री होंगे।
उस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है और उसमें लिखा है 2025 से 30 फिर से नीतीश। अगले साल बिहार में विधानसभा का चुनाव भी होना है और ऐसे में यह पोस्टर जदयू के एक कार्यकर्ता ने लगवाया है। युवा जदयू के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ संटू पटेल की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में स्लोगन दिया गया है 2025 से 2030 एक बार फिर से नीतीश कुमार।
लोकसभा देख लिए, अब विधानसभा भी जनता दिखा देगी… मंत्री शीला मंडल ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज
गौरतलब है कि बिहार में 2025 विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यह तय है। बीजेपी के नेता भी लगातार इसे बोल रहे हैं। लोकसभा चुनाव में एनडीए के शानदार प्रदर्शन के बाद से ही नीतीश के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा बीजेपी की तरफ से की गई, लेकिन अब जदयू के तरफ से अगले 5 साल बिहार में कौन नेतृत्व करेगा, इसको लेकर पोस्टर लगाए जाने लगा है।