बिहार के सीएम नीतीश कुमार फुल एक्शन में हैं। लगातार जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। योजनाओं के उद्घाटन से शिलान्यास तक लगातार कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। तो दूसरी ओर धड़ाधड़ स्टेट कैबिनेट की बैठकें भी हो रही हैं। इस बीच नीतीश कुमार सालों बाद ओल्ड सेक्रेटेरिएट भी पहुंच रहे हैं। नीतीश कुमार के इसी एक्शन मोड पर अब राजद सुप्रीमो लालू यादव का रिएक्शन आया है।
परिवार से मिलने अचानक पैतृक आवास पहुंचे CM नीतीश, सूचना पर भागे-भागे पहुंचे अधिकारी
दरअसल, रविवार को भी नीतीश कुमार लगातार एक्शन में दिखे। वे अपने पैतृक गांव सिमरी बख्तियारपुर भी गए। वहां से लौटने के बाद जदयू कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के चैम्बर में नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले कैबिनेट की मीटिंग की अधिसूचना एक दिन पहले ही जारी कर दी गई थी। अमूमन कैबिनेट मंगलवार के दिन होती रही है। लेकिन नीतीश कुमार ने इस बार कैबिनेट की मीटिंग सोमवार, 25 सितंबर को ही रीशेड्यूल कर दी है।
इससे पहले रविवार को नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे हैं। वहां लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से भी उनकी मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट द्वारा बुलाए जाने के बारे में दोनों के बीच बातें हुई हैं। चर्चा यह भी है कि कहीं कल, 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग में कुछ बड़ा तो नहीं होने वाला है।