बिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor In Bihar) पीने से अलग-अलग जिले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। सीवान में 20 और छपरा में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं गोपालगंज में पिता-पुत्र की शराब पीने से हालत खराब हो गई है। आनन-फानन में परिजन उन्हे अस्पताल ले गए। जहरीली शराब की मौत को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। तो वहीं सत्ता पक्ष की ओर से सफाई दी जा रही है।
CM नीतीश ने जहरीली शराबकांड को लेकर मीटिंग की, मद्य निषेध और उत्पाद निबंधन विभाग को दिए ये निर्देश
बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय समीक्षा का निर्देश दिया है। बिहार के डीजीपी को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है और घटनास्थल पर भी जाने को कहा है। साथ ही यह भी कहा कि जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई करें। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लेकिन बिहार में शराबबंदी से हालत बदले हैं। अनेक टीम बनाई गई हैं, जो लोग भी पूरी वारदात के लिए जिम्मेदार हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा।
बिहार में 27 लोगों की ‘हत्या’, तेजस्वी यादव भूले चाचा नीतीश कुमार का ‘लिहाज’
वहीं बिहार में जहरीली शराब से मौत पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। बिहार में मजबूती से शराबबंदी कानून पर कार्रवाई हो रही है। इस घटना में भी जिन माफियाओं का हाथ है उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि जो भी इस घटना के दोषी है उन पर कार्रवाई होगी। जिन पदाधिकारी की लापरवाही इस घटना में शामिल होने की बात आएगी सामने उन पर भी सख्त कारवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद मद्द निषेध मंत्री रत्नेश सदा का भी बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा है इस पूरे मामले में प्रशासन की विफलता नही है लेकिन उसके बाद भी थानेदार पर कारवाई की गई है।मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा है की अब इस मामले में सरकार सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है।फिलहाल इस मामले में एसआईटी का गठन किया है।
वहीं राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में यह कोई पहली घटना नहीं है जब जहरीली शराब से मौत हुई है। हर बार सरकार की विफलता सामने आती है। कार्रवाई के नाम पर केवल कुछ पुलिस वाले को संस्पेंड कर दिया है। विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी एक्स पर पोस्ट लिखकर मामले में नीतीश सरकार को घेरा है।