बिहार की क्राइम बुलेटिन जारी करने को लेकर मंत्री जमा खान (Zama Khan) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि घर पर बैठकर मोबाइल चलाना है और करना क्या है उनको। दूसरे देशों में घूमना है। बिहार को लूटने का काम किया है इन लोगों ने हमारे नेता नीतीश कुमार से सीखें। इन लोगों को बिहार के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमारे नेता को चिंता हुई, तब बिहार आज खड़ा हो पाया है। इन लोगों ने तो बिहार को बर्बाद कर दिया था। ये लोग प्राइवेट कंपनी बनाकर राज्य को नोचना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि 2025 में राजद नेताओं की जमानत जब्त हो जाएगी।
वहीं वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से चाहे वह किसी धर्म के लोग हो सब के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहे हैं और अल्पसंख्यक को लिए खास कर बहुत सारे काम किए। जितनी भी वक्फ बोर्ड की जमीन है कई जगहों पर उनके लिए विद्यालय कॉलेज अस्पताल बनवाई और उनके विकास के कार्य अल्पसंख्यकों के लिए हमेशा खुले रहते हैं। जमा खान ने कहा कि बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन बहुत ज्यादा है। इसीलिए कुछ लोग इसमें राजनीति देख रहे हैं। और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं।
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-जदयू को झटका… कई बड़े नेता RJD में शामिल
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बंगाल में हुए महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर बंगाल की सरकार से हत्यारों पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं आज जेडीयू पार्टी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को बताया विभाग के सभी कर्मचारियों को समय से कार्य करने का अनुरोध किया है ताकि कार्य लंबित न हो सके।