पटना : 2025 विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई प्लान बना रहे हैं। आज नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों पर मेहरबान हुए हैं तो वहीं महिलाओं से संवाद की प्लानिंग भी कर रहे हैं। दरअसल, आज नीतीश कैबिनेट बैठक में कुल 9 एजेडों पर मुहर लगी। इसमें कई एजेंडों की मंजूरी के साथ महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
नीतीश कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला… 9 एजेंडों पर लगाई मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार में यात्रा पर निकलेंगे और महिला संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री की इस महिला संवाद यात्रा के कार्यक्रम को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए 225 करोड़ 78 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
“बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत पटना जिलान्तर्गत अंचल मसौढ़ी, मौजा- नूरा में 560 (पाँच सौ साठ) आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना द्वारा प्राप्त केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के कुर्सी क्षेत्रफल दर 2023 पर तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि ₹5665.42 लाख (छप्पन करोड़ पैसठ लाख बियालिस हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
शास्त्रीय भाषा की सूची में शामिल हो मैथिली… बिहार सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
“बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत पश्चिम चम्पारण (बेतिया) जिलान्तर्गत चनपटिया अंचल (बीबी आमना वक्फ इस्टेट संख्या-1523) में 560 (पाँच सौ साठ) आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि ₹5047.74 लाख (पचास करोड सैतालीस लाख चौहत्तर हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
नीतीश कुमार के पूर्व विधायक ने 18 साल छोटी लड़की से की शादी… पत्नी को लड़ायेंगे चुनाव
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत संचालित बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को आवासन की अवधि में भोजन (जलपान सहित) की व्यवस्था, पोशाक की आपूर्ति, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा वस्त्रों की धुलाई का कार्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत संकल्प संख्या-4687, दिनांक-13.09.2023 में निर्धारित शर्तों एवं दरों के अनुरूप जीविका से सेवा प्राप्त करने की स्वीकृति के संबंध में।