बिहार में शिक्षक बहाली का क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है। एक तरफ राजद वहीं दूसरी तरफ जदयू। आज एक बार फिर इसको लेकर नीतीश कुमार ने अपना पक्ष रखा है उन्होंने कहा कि तेजस्वी झूठ बोलता है य सब हमने किया है। जिसपर तेजस्वी की रियक्शन आया है। तेतजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पहले क्या कहते थे, वे कहते रहते थे कि मीडिया पर कब्जा कर लिया है। हम जब नीतीश कुमार के साथ थे तो कहते थे कि आगे अब यही संभालेंगे, अच्छा काम कर रहे हैं। वे कहते थे कि नए पीढ़ी के लोग हैं नौकरियां दे रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार का हमलोग सम्मान करते हैं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बारे में दो महीने पहले कहते थे कि ये लोग कोई काम करता है क्या? अपने मंत्रियों को बैठाकर नीतीश कुमार कहते थे कि देखो केंद्र वाला पैसा नहीं दे रहा है लेकिन आज क्या हो गया है?
नीतीश कुमार ने छूए पीएम मोदी के पैर… तेजस्वी हुए शर्मिंदा
तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात आप लोग छोड़ दीजिए, जो दौर लालू जी का सामाजिक न्याय का रहा। ऊंची जाति के लोग गरीब और छोटी जाति के लोगों को अपने सामने बैठने तक नहीं देते थे लेकिन अब समय बदल गया है। आखिर यह परिवर्तन कैसे आया और किसने दिया। आज किसी भी समाज के लोग अपने अधिकार के लिए लड़ सकता है, ये काम तो लालू प्रसाद ने किया। मुख्यमंत्री की हालत तो आपलोग देख ही रहे हैं, पैर छूना पड़ रहा है। हमको तो वह तस्वीर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। चार लाख से लेकर चार हजार तक एमपी बना रहे हैं। चार हजार एमपी अगर बनेगा तो नरेंद्र मोदी को कितना पार्लियामेंट बनाना पड़ेगा। मोदी की बात नहीं बल्कि मुद्दे की बात होनी चाहिए।