पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सहित आठ के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन को लेकर आज समन जारी किया है। सभी को सात अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना है। इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि न्यायालय के फैसले पर टीका-टिप्पणी उचित नहीं होती है। न्यायालय हर पहलू को जांच कर ही कोई फैसला देती है।
वहीं विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विदेश यात्रा जाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपनी यात्रा बिहार में बीच में छोड़कर विदेश जा रहे हैं। तेजस्वी यादव को जनता के बीच घूमने फिरने से कोई फायदा होने वाला नहीं है। तेजस्वी का ग्राफ जनता के बीच में गिरने लगा है, वह उन्हें समझ में आ चुका है। राहुल गांधी के तरह विदेश घूमने जा रहे हैं। विदेश घूमने के बाद वह फ्रेश हो जाएंगे, इस कारण से वह विदेश जा रहे हैं।
तेजस्वी यादव के यात्रा छोड़ दुबई जाने पर प्रतिक्रिया
नीतीश के करीबी नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब इन्हें काम करने का मौका मिलता है तब राज्य में अराजक्ता फैलाते हैं। तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि उनको समझ में आ गया होगा इस यात्रा से कोई लाभ नहीं है। उनको मौका मिलता है काम करने का तो दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। पहले मुरेठा बंधवाते हैं अब उसे खुलवाकर टोपी पहना रहे हैं। टोपी के भीतर कोई खेल होगा तो दूसरी ही बात होगी।
वहीं लालू परिवार को कोर्ट से समन मिलने पर कहा कि राजनीतिक सामाजिक जीवन में जब सरकार में मौका मिले तो नियम कानून के हिसाब से काम करना चाहिए। जनता के साथ जो कमिटमेंट किया उसे पूरा करना चाहिए। जैसे हमारे नेता नीतीश कुमार जनता के हित में काम कर रहे हैं। पर यह लोग जब सरकार में आते हैं तो भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो कानून के हिसाब से चलते हैं उनको कोई दिक्कत और परेशानी नहीं होती चाहे राजनीतिक जीवन में हो सामाजिक जीवन। जो विधि संवत काम नहीं करते हैं उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है।