कल नीतीश कुमार जदयू एमएलसी खालिद अनवर की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। जिसके बाद से बिहार की सियासत गरमाई हुई है। दरअसल वहां जिस मंच पर नीतीश कुमार बैठे थे उस के पीछे लाल किले की तस्वीर लगी हुई थी। जिसके बाद से ही नीतीश कुमार के तमाम विरोधी उनपर जमकर हमला बोल रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बस लाला किला का फोटो देख कर खुश हो रहे हैं। वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। नीतीश कुमार अब बूढ़े और बीमार हो गए हैं।
“नकली लाल किले पर झंडा फहरा कर सपना पूरा कर ले नीतीश”
“JDU का खाता नहीं खुलेगा”
सम्राट चौधरी ने बिहार में घट रही हिंसा की घटना को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खरी- खोंटी सुनाई। उन्होंने कहा कि जब नालंदा और सासाराम जल रहा था तब नीतीश कुमार चैन की नींद सोये हुए थे। पूरी घटना को जदयू साजिश बता रही है लेकिन उन्हें ये बताना चाहिए की जब बिहार में इतना सब कुछ हो गया इसके बावजूद भी बिहार सरकर सोई हुई क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने 72 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। वो बस सपना ही देखते रह जाएंगे, 2024 में जदयू का खाता भी नहीं खुलेगा।
“हिम्मत नहीं है तो इस्तीफा दें नीतीश”
सम्राट चौधरी ने हमलोगों ने पहले ही सेन्ट्रल फ़ोर्स को बुलवाने की बात कही थी। लेकिन बिहार सरकार ने हम सभी की बातों अनसुना कर दिया। आखिरकार सेट्रल फोर्स को ही बिहार आना पड़ा। जब नीतीश कुमार की पुलिस से कुछ हो नहीं पाया तब मोदी जी की पुलिस को आना पड़ा। अमित शाह जी ने ठीक ही कहा है कि हमारी सरकार बनने के बाद दंगाईयों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा। यदि नीतीश कुमार में सीधा करने के हिम्मत नहीं है , तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए ।