बिहार में पिछले कुछ समय से नीतीश कुमार के विरोधी नेताओं को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देने का सिलसिला जारी है। इस लिस्ट में नया नाम हम(सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी का जुड़ गया है। संतोष सुमन मांझी को केंद्रीय गृह मंत्री की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। संतोष सुमन मांझी से पहले चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी जैसे नीतीश विरोधी नेताओं की भी सुरक्षा अपग्रेड की गई थी। बता दें कि Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते है।
तेजस्वी पर चार्जशीट को लेकर सियासत गर्म, आमने-सामने BJP-RJD
हाल ही में बने हैं NDA का हिस्सा
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले तक संतोष सुमन मांझी बिहार की महागठबंधन सरकार में मंत्री हुआ करते थे। लेकिन अब महागठबंधन से उनकी पार्टी का नाता टूट चुका है। हम अब एनडीए का हिस्सा बन गया है। जिसके बाद संतोष सुमन मांझी को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। बता दें कि संतोष सुमन मांझी इनदिनों अपने बयानों को लेकर भी खुब चर्चाओं में है। उन्होंने दावा किया है कि राजद, जेडीयू को तोड़कर के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के पूरा प्रयत्न कर रही है, तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इसके लिए वो बहुत व्याकुल हैं और परेशान हैं, 5 से 10 दिनों में यहां खेला हो जाएगा।