रावण दहन के दौरान बिहार में तीन नेताओं के साथ अलग अलग तरह की घटनाएं हुईं। सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में रावण दहन में शामिल हुए। जबकि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पूर्णिया में ही रावण दहन में शामिल हुए। वहीं तरैया के भाजपा विधायक जनक सिंह इसुआपुर में रावण दहन में शामिल हुए। इन तीनों के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो सामान्य नहीं था।
बंगला तेजस्वी का, कुर्सी पर नजर नीतीश के, बोल गए सम्राट चौधरी
गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दाहिनी ओर राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर और बायीं ओर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खड़े थे। रावण दहन के वक्त सभी के हाथ में तीर कमान मौजूद था। सभी ने डोरी खींची और रावण की ओर निशाना साधा। ठीक उसी वक्त तीर सहित कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाथों से छूट कर मंच से नीचे गिर गया। नीतीश कुमार थोड़ी देर के लिए घबरा गए।
वहीं, सांसद पप्पू यादव रावण दहन के लिए एक रॉकेट में आग लगा रहे थे। जैसे ही उन्होंने रॉकेट में आग लगाई, वैसे ही उसमें से चिंगारी निकलकर उनके चेहरे की ओर आने लगी। ये चिंगारी काफी तेज थे, जो रॉकेट में से तेजी से निकलते हुए तेजी के साथ सीधे पप्पू यादव के चेहरे की ओर आईं। इस दौरान उन्होंने खुद को बचाते हुए चेहरा नीचे की ओर झुका लिया।
जबकि तरैया के भाजपा विधायक भी रावण दहन के दौरान झुलसने से बचते हुए भागते दिखे। दरअसल, इसुआपुर में रावण दहन के दौरान जनक सिंह सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ रावण दहन के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान रावण का पुतला जलाने के दौरान आग भभक गई। भभकती आग में जनक सिंह झुलसने से बचते हुए भागते दिखे।