बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उड़ीसा पहुंचे थे। जहां उन्होंने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे लंबी मुलाकात चली। जिसको लेकर तरह- तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन मुलाकात के बाद जब दोनों मीडिया के समाने आए तो बात कुछ और ही निकली। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने सभी अटकलों पर फूल स्टॉप लगाते हुए दावा किया कि उनकी ये मुलाकात पॉलिटिकल नहीं पर्सनल थी। इसके लिए उन्होंने नवीन पटनायक और उनके पिता बीजू पटनायक से अपने संबंध का जिक्र भी किया। उन्होंने बताया की उनका संबंध काफी पुराना है। पहले भी कई बार वो उड़ीसा आते रहते हैं। बीच में कोरोना की वजह से नहीं आ सके थे।
एक्शन में मंत्री मदन सहनी, 10 जिलों से अधिक के CDPO निलंबित, 3 DPO पर भी गिरी गाज
पटनायक से नहीं बनी नीतीश की बात!
नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से अलग-अलग राज्य के विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे है। उनकी मुलाकात विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए है, ये खुद नीतीश कुमार दोहराते रहते हैं। अब तक वो जिस भी नेता से मिले है उसके बाद मीडिया के सामने आकार इस बात पर मुहर भी लगाई की मुलाकात में विपक्षी एकजुटता के विषय पर चर्चा हुई। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनकी मुलाकात की वजह भी यही मानी जा रही थी। लेकिन नीतीश कुमार की माने तो दोनों के बीच कोई पॉलिटिकल चर्चा ही नहीं हुई। वहीं नवीन पटनायक ने भी साफ कहा कि हम पुराने दोस्त हैं। किसी भी तरह के गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं हुई।
ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है नवीन पटनायक की नीतीश कुमार से विपक्षी एकता को लेकर बात नहीं बनी। जिसके कारण नीतीश कुमार को इस मुलकात को पर्सनल बताना पड़ा। बता दें कि नवीन पटनायक अन्य विपक्षी दलों के मुकाबले थोड़ी अलग तरह की राजनीति करते हैं। उनकी ना तो कांग्रेस से बनती है ना ही भाजपा से।
नीतीश का अगला पड़ाव महाराष्ट्र
मिली जानकरी के अनुसार नीतीश कुमार का अगला पड़ाव महाराष्ट्र है। 11 मई को नीतीश कुमार महाराष्ट्र जाएंगे। जहां वो उद्वव ठाकरे और शरद पवार में मिलेंगे। जिस तरह नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से हुई मुलकात को पर्सनल बताया है उससे आगे होने वाली मुलाकात पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब ये देखना होगा कि उद्वव ठाकरे और शरद पवार से उनकी मुलाकात पॉलिटिकल होगी या उसे भी नीतीश कुमार पर्सनल बताने पर मजबूर हो जाएंगे।