भाकपा माले के तरफ से आज राजधानी पटना में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है। अनुमान है कि इस रैली में राज्यभर से 25,000 से अधिक लोग शामिल होंगे। जिसे लेकर भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने विपक्षी एकजुटता से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने बयान में वो नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी को समर्थन देने से किनारा करते दिखे।
‘नीतीश के अलावा भी हैं कई चेहरे’
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी को लेकर गाहे-बगाहे चर्चाएँ होती रहती है। कभी उनके पार्टी के नेता उन्हें पीएम मटेरियल बताते हैं। कभी राजद भी इस बयान के समर्थन में उतर जाती है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा इस बात से नकारते आए हैं। वहीं अब भाकपा-माले की तरफ से भी इसे लेकर प्रतिक्रिया आ गई है। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा भी प्रधानमंत्री पद के लिए कई योग्य उम्मीदवार हैं। विपक्ष के बहुत सारे दल हैं, बहुत सारे नेता हैं जो प्रधानमंत्री के चेहरे हैं।
विपक्षी एकजुटता पर जोर
दीपांकर भट्टाचार्य ने भाकपा-माले के रैली को लेकर जानकरी दी। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को वामपंथियों को एकजुट करने के लिए पार्टी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय एकजुटता का एक कार्यक्रम रखा गया है। जबकि 18 फरवरी को विपक्षी एकजुटता को मजबूत बनाने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई नेता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम द्वारा देश में एक मजबूत संदेश जाएगा।