बिहार में जहरीली शराबकांड में हुई मौतों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। भाजपा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब पीकर मरने वालो के लिए मुआवजे का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा नेता उनपर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार जहरीले दांत वाले हैं, वो किसी को भी काट सकते हैं।
जनसंख्या में NO 1 भारत, फिर शुरू हो गई सियासत
शराब मफिययों को पनाह दे रही सरकार
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे गुरुवार को सासाराम में हो रहे एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहीं मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शराब माफिया को पनाह देती है। ऐसे में इस सरकार में कभी भी शराबबंदी सफल नहीं हो सकती है। आज सभी शराब माफिया सरकार में बने हुए हैं और गली-गली शराब बेची जा रही है।
‘जहरीले दांतों वाले नीतीश’
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवेदनहीनता के कारण ही बिहार में लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं। भाजपा के दबाव के कारण उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया है लेकिन उसमें भी शर्त लगा कर अपनी नियत का परिचय भी दे दिया है। नीतीश कुमार जहरीला दांत लेकर घूम रहे हैं और वे किसी को भी काट सकते हैं। वहीं नीतीश कुमार की विपक्ष जोड़ो मुहीम पर हमल करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश पलटनिया मुख्यमंत्री हैं। सोलह सिंगार करके वह बैठे हुए हैं? लेकिन विपक्ष का कोई नेता उन्हें पूछ नहीं रहा है।