बिहार (Bihar) में सियासी हलचल पर आज विराम लग सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दोपहर में राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर (Rajendra Arlekar) से मिलने वाले हैं। वहीं, सभी जदयू (JDU) विधायकों को पटना में रहने का निर्देश दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्कूली छात्राओं के बीच जलेबी बांटी। नीतीश की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पूरे देश में दो दिनों से नीतीश के पलटी मारने की खबरें तेज हैं। ऐसे में जलेबी बांटने पर राजनीतिक मीम्स और कमेंट्स आ रहे हैं।
‘दिल में आता हूं, समझ में नहीं’
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा-फिलहाल जलेबी से काम चलाओ गाइज। नीतीश और तेजस्वी के साथ की तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा-दिल में आता हूं, समझ में नहीं। कुछ यूजर्स लिख रहे-लड़ाई सीएम की कुर्सी की है, जिसके लिए कोई किसी का समर्थन कर सकता है। वैसे भी कहते हैं कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है।
रोहिणी ने ट्वीट कर दिया था डिलीट
नीतीश के परिवारवाद के बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर नीतीश पर जमकर भड़ास निकाली थी। इसके बाद नीतीश का पलटवार आया और फिर रोहिणी ने ट्वीट डिलीट कर दिया। हालांकि जदयू और राजद में मनमुटाव दूर नहीं हुआ। गुरुवार की देर रात दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह से बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुलाकात की। माना जा रहा है कि नीतीश फिर से भाजपा से गठबंधन करेंगे।
राजद संग मिलकर दो बार सरकार बना चुके हैं नीतीश
नीतीश कुमार राजद के साथ मिलकर दो बार सरकार बना चुके हैं। नीतीश ने 2015 में राजद, कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाकर विधानसभा चुनाव लड़कर जीते और सरकार बनाई। चुनाव में जेडीयू से अधिक सीटें राजद लेकर आई थी। नीतीश मुख्यमंत्री बने, जबकि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री व बड़े बेटे तेजप्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्री बने। 20 महीने सरकार चली और फिर मुख्यमंत्री नीतीश ने योजनाबद्ध तरीके से इस्तीफा दिया और बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली। फिर नीतीश मुख्यमंत्री बन गए।