मोतिहारी : नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को वे पूर्वी चंपारण जिला पहुंचे। यात्रा की शुरुआत केसरिया प्रखंड के सुंदरापुर गांव से हुई, जहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से केसरिया पहुंचने के बाद सुंदरापुर प्लस टू स्कूल परिसर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन, स्मार्ट क्लास और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान का भी मुआयना किया और बच्चों के साथ संवाद किया।
इसके बाद सीएम ने जल जीवन हरियाली योजना के तालाब में मछलियां छोड़ी। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से भी बातचीत की। केसरिया के बाद, मुख्यमंत्री सुगौली प्रखंड के सुगांव पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, लोक सूचना का अधिकार कार्यालय भवन, जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब और पार्क समेत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने मोतिहारी पहुंचने के बाद धनौती नदी पर प्रस्तावित पुल का शिलान्यास किया और कचहरी चौक पर नवनिर्मित ओवलब्रिज का उद्घाटन किया। इसके बाद, समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ जिला के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में नई योजनाओं की घोषणा की गई और मुख्यमंत्री ने जिले के लिए 201.12 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी।
इस दौरान जिले की विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने को लेकर उन्होंने बड़ी घोषणा की। इसमें कई ऐसी मांग भी शामिल हैं जिसे पूरा करने के लिए सीएम नीतीश से अनुरोध किया गया था। इसमें सड़क-तटबंध से एयरपोर्ट के निर्माण सहित गन्ना किसानों की मांग भी शामिल है। पश्चिम चम्पारण जिले की यात्रा के दौरान गन्ना उद्योग विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि गन्ना के मूल्य में कम से कम 20 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की जाए। 10 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा 10 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी इसी सीजन से और की जायेगी जिसका व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। अब गन्ना किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में 20 रु० प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चंपारण जिले के धोकराहां पंचायत में शिकारपुर गांव में विकास कार्यों की प्रगति को देखा। डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पॉन्स फैसिलिटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया तथा अन्य योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया। इसके पश्चात् रमना मैदान स्थित महाराजा स्टेडियम का निरीक्षण किया।
फरवरी तक पूरा होगा सेवा पथ का पक्कीकरण… मधुबनी और दरभंगा जिले के चार प्रखंडों में सुगम होगा आवागमन
निरीक्षण के दौरान स्टेडियम का पुनर्निर्माण करने तथा इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का निर्देश दिया। इसके निर्माण से यहां राज्य/ राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन किया जा सकेगा तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। यात्रा के दौरान पथरी घाट से बरबत सेना तक 6.75 कि०मी० लंबे पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य करने का पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।