सीएम नीतीश,पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत 11प्रत्याशी विधान परिषद् के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। आज नामांकन की अंतिम तारीख थी। 11 सीटों पर 11 उम्मीदवार उतरने की वजह से सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। हालांकि इस अवसर पर राबड़ी देवी स्वयं नहीं आयीं, बल्कि उनका सर्टिफिकेट उनके विश्वसनीय भोला यादव ने प्राप्त किया। वहीँ, सीएम नीतीश ने खुद सर्टिफिकेट लिया है।
नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, मंगल पांडे और संतोष सुमन समेत सभी 11 उम्मीदवार एक बार फिर से एमएलसी बन गए हैं। निर्वाचित होने वाले सदस्यों में तीन बीजेपी, जेडीयू से 2, आरजेडी से चार, माले और हम पार्टी से एक-एक सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इसी के साथ विधानपरिषद् में आज सभी 11 उम्मीदवारों को जीत सर्टिफिकेट मिल गया।
इस अवसर पर सीएम नीतीश से सीट शेयरिंग पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द हीं इसका निर्णय हो जायेगा और आपसबों के बीच ऐलान कर दिया जाएगा।