बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर सोमवार, 15 जनवरी को राबड़ी आवास पर पहुंचे। यहां लालू यादव द्वारा दिए गए चूड़ा-दही भोज में शामिल होकर नीतीश कुमार ने उन दूरियों में कमी का संकेत देने की कोशिश की, जो पिछले कुछ दिनों से अफवाहों में चल रही थीं। भोज के दौरान लालू यादव और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के बीच बैठे नीतीश कुमार ने चूड़ा-दही का आनंद लिया। वैसे नीतीश कुमार सोमवार को लगभग 3 माह बाद राबड़ी आवास गए थे।
3 माह बाद राबड़ी आवास पर लालू-नीतीश भोज में मिले
वैसे तो सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव 3 माह में कई बार मिले हैं। लेकिन राबड़ी आवास पर दोनों की मुलाकात लगभग 3 माह बाद ही हुई है। इससे पहले 16 अक्टूबर को नीतीश राबड़ी आवास पहुंचे थे। इसके बाद 3 नवंबर को भी लालू यादव और नीतीश कुमार मिले थे। लेकिन यह मुलाकात सीएम हाउस में हुई थी।
भोज में 10 क्विंटल दही, 5 क्विंटल चूड़ा
हर साल मकर संक्रांति के दिन लालू यादव द्वारा दिया जाने वाला भोज हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार यह आयोजन हुआ, जिसके लिए 10 क्विंटल से ज्यादा दही और पांच क्विंटल चूड़े की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भोज में शामिल लोगों को तिलकुट और आलू-गोभी-मटर की सब्जी भी परोसी गई। इस बार का भोज खास इसलिए था क्योंकि अमूमन हर साल होने वाला यह भोज 4 साल बाद हो रहा है।
ललन भी पहुंचे, लालू ने नहीं लगाया तिलक
जब भी लालू और नीतीश को साथ में इस भोज में देखा जाता है, तो लोगों को वो तस्वीर याद आ जाती है जिसमें लालू यादव ने नीतीश कुमार को दही का तिलक लगाया था। लेकिन इस बार लालू ने ऐसा नहीं किया। अपने आवास से राबड़ी आवास पैदल ही पहुंचे नीतीश कुमार के साथ जदयू सांसद ललन सिंह और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे। नीतीश कुमार इस भोज में ज्यादा देर रुके नहीं। इससे पहले उनहें रिसीव करने गेट तक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आए थे और उन्होंने वापसी में नीतीश कुमार को विदा किया।
‘राजनीति के माहिर खिलाड़ी का खत्म होगा खेल, राजद-भाजपा मिटाएगी जदयू का अस्तित्व’