मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथे चरण के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए तीन दिनों में तीसरी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचे। मुंगेर लोकसभा के पंडारक में चुनावी आज सीएम नीतीश ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह, नीलम देवी, संजय झा, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू मौजूद थे, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने अनंत सिंह की तारिफ की। नीतीश कुमार ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की ओर इशारा करते हुए अनंत सिंह की तारीफ की। नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हो गया था । अब इधर आ गए । इनको मालूम है उनके पति से हमारा संबंध पुराना है । बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हुआ। लेकिन वह खत्म होकर फिर दोबारा आ गए है। इनके पिताजी से हमारे पिताजी का पुराना रिश्ता था। हम लोग 95 से साथ है । दो बार बीच में इधर-उधर कर दिए। हम गड़बड़ कर दिए हैं। राजद की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि वह सब माल कमाने के चक्कर में गड़बड़ कर रहा था। हम लोग जो पहले साथ थे अब पूरे तौर पर साथ रहेंगे।
‘इतिहास में दर्ज होगा पीएम का नाम…..लोग कहेंगे चायवाले ने खत्म की वंशवाद की प्रथा’
मुंगेर में राजद ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं, दूसरी ओर जदयू की ओर से ललन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। ललन सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेहद भरोसेमंद माना जाता है, वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2019 में उन्होंने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को शिकस्त दी थी, अब अनंत सिंह जेडीयू खेमे में हैं और वह पैरोल पर जेल से बाहर हैं। हालांकि अशोक महतो की पत्नी की उम्मीदवारी के कारण उनके लिए चुनौती बढ़ गई है।