बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद गुरुवार, 8 फरवरी को वापस पटना लौट आए। यहां लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि “हम दिल्ली जिस काम के लिए गये थे, वह सब काम हो गया है। प्रधानमंत्री से मुलाकात हो गयी, उनकी पार्टी के लोगों से भी बात हो गयी है। हम पहले जहां थे सब दिन अब वहीं रहेंगे। कुछ दिन के लिए इधर उधर हुए थे लेकिन अब फिर चले आये हैं। अब परमानेंट यहीं रहेंगे। सारे लोगों से बहुत अच्छी बात हुई है। आपलोग चिंता मत करिये। बिहार का विकास तो हमलोग 2005 से कर ही रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के सारे साथियों से भी बात कर ली है। अब कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है।”
“बिहार में 8 साल से जारी शराबबंदी 48 घंटों में हटाने की इच्छा”
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। इसके अलावा नीतीश कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की। इसके बाद नीतीश कुमार जदयू के दिल्ली कार्यालय में भी गए।